/ Sep 09, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND DISASTER 2025: बागेश्वर और चमोली जिलों में हाल ही में आई आपदा से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) सोमवार को प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रही। टीम ने बागेश्वर जिले के पौंसारी, बैसानी क्षेत्र और जगथाना मोटर मार्ग सहित कई प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और राहत व पुनर्वास कार्यों की जानकारी भी ली। प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन की त्वरित राहत कार्यों की सराहना की, साथ ही सुरक्षित स्थानों पर स्थायी पुनर्वास की मांग भी रखी।
निरीक्षण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आपदा से हुई क्षति, राहत एवं बचाव कार्यों और पुनर्वास योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की क्षति रिपोर्ट और ड्रोन शॉट्स के जरिए प्रभावित स्थलों के हालात टीम को दिखाए। बैठक में टीम के नोडल अधिकारी वीरेंद्र कुमार, कृषि मंत्रालय के निदेशक सुधीर कुमार, केंद्रीय जल आयोग के अधीक्षण अभियंता शेर बहादुर, वित्त मंत्रालय के अवर सचिव तथा उत्तराखण्ड लैंडस्लाइड मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर, देहरादून के निदेशक डॉ. शांतनु सरकार मौजूद रहे।
इसी क्रम में केंद्रीय टीम के सदस्यों ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी स्थलीय निरीक्षण और एरियल सर्वे किया। टीम ने थराली, चेपडो, नंदा नगर, कर्णप्रयाग और जोशीमठ का जायजा लेने के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कुलसारी में आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में हुई अतिवृष्टि और आपदा की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया कि चमोली जिले में आपदा से 115 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति हुई है। सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों को हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि थराली में जानमाल का नुकसान अपेक्षाकृत कम हुआ, हालांकि एक युवती की मृत्यु और एक व्यक्ति के लापता होने की पुष्टि हुई है। वहीं कई परिवारों के मकान ढह गए और 50 से अधिक दुकानें क्षतिग्रस्त होने से लोगों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा है।
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे कपकोट, आपदा पीड़ितों से मिलकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.