छाता लेकर बारिश में घूमने निकले सीएम धामी को यूं अपने बीच पाकर लोग हुए खूब उत्साहित

0
254
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार यानी आज सुबह बारिश के दौरान छाता लेकर रुद्रप्रयाग की सड़कों पर घूमने निकल गए। रास्ते में सीएम धामी से जो भी मिला उन्होंने सभी से मुलाकात की।

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

इस दौरान सीएम धामी की सादगी देखकर हर कोई हैरान हो गया। उन्होंने रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाइवे पर एक ढ़ाबे में जाकर व्यापारी विजय पंवार से बातचीत की और काम के बारे में भी पूछा।

आपको बता दें कि सीएम धामी रुद्रप्रयाग में एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के तिलवाड़ा स्थित अतिथि गृह में रुके हैं। वो शनिवार रुद्रप्रयाग पहुंचे थे और उन्होंने वहां कईं कार्यक्रमों में शिरकत भी की।

सीएम धामी को इस तरह अपने बीच पाकर लोगों में भारी उत्साह नजर आया। रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान भारी बारिश के बावजूद सीएम सैर पर निकले और स्थानीय लोगों से बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- अपने दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर आज हल्की बारिश के बीच प्राकृतिक सौंदर्य एवं शुद्ध वातावरण से परिपूर्ण तिलवाड़ा-केदारनाथ मार्ग पर प्रातः काल भ्रमण किया।

 

सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और निकाय अध्यक्ष व सभासदों को संवाद करते हुए कहा कि सब जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जिम्मेदार लोग हैं।

हमारा दायित्व है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी निष्ठा और मनोयोग से करें।

ये भी पढे़ं : रांसी-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे बंगाल के दो ट्रैकर, बचाव के लिए भेजी गई रेस्क्यू टीम