रांसी-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे बंगाल के दो ट्रैकर, बचाव के लिए भेजी गई रेस्क्यू टीम

0
446
Ransi-Kedarnath Track
Ransi-Kedarnath Track

Ransi-Kedarnath Track

बंगाल के दो पर्यटक रांसी के महापंथ केदारनाथ ट्रैक पर फंसे हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन की टीम केदारनाथ से रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है। वहीं इनमें से एक ट्रैकर की तबीयत खराब होने की भी सूचना प्राप्त हुई है।

जिला आपदा प्रंबधन अधिकारी ने बताया कि दो अक्टूबर को बंगाल का एक दल रांसी से होते हुए केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था। इस दल में 10 सदस्य शामिल थे।

बताया जा रहा है कि 8 सदस्य सुरक्षित केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं लेकिन दो सदस्य अभी भी केदारनाथ से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर फंसे हुए हैं।

Ransi-Kedarnath Track
Ransi-Kedarnath Track

Ransi-Kedarnath Track

उन्होंने बताया कि पोर्टर मुकेश नेगी ने इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लागातार बर्फबारी हो रही है जिससे एक सदस्य की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद ये सूचना जिला आपदा प्रबंधन को दी गई है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि दो सदस्यों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू टीम केदारनाथ से रवाना कर दी गई है।

Ransi-Kedarnath Track
Ransi-Kedarnath Track

मनणी बुग्याल

केदारनाथ जाने के लिए केदारघाटी के रांसी गांव से इस ट्रैक की शुरुआत होती है। मनणी बुग्याल को मिनी वैली ऑफ प्लावर भी कहा जाता है। फूलों की घाटी की तरह यहां भी सैकड़ो किस्म के फूल पाए जाते हैं. यहां रांसी से पहुंचा जा सकता है। रांसी में बेहद खूबसूरत और सिद्धिदायक रांकेश्वरी मंदिर है। केदारनाथ जाने वाला ये ट्रैक काफी खतरनाक है।

ये भी पढे़ं : केदारनाथ की पहाड़ियों पर फिर हुआ भयानक हिमस्खलन, देखें वीडियो