/ Aug 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND CLOUDBURST NEWS: उत्तराखंड के तीन जिलों रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई। अचानक आई इस आपदा से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, लोग लापता बताए जा रहे हैं और मवेशी मलबे में दब गए। राहत और बचाव कार्यों के लिए स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगातार मौके पर जुटी हुई हैं। मौसम विभाग ने टिहरी सहित देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट लागू है।
रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक में बादल फटने से मलबा बहकर बस्तियों में पहुंचा। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई घरों में पानी घुस गया। एक गौशाला मलबे में दब गई, जिसमें 15 से 20 मवेशियों के दबने की सूचना मिली है। इस घटना में एक महिला की मृत्यु भी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और वे अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं।
चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने से मोपाटा गांव में भारी नुकसान हुआ। यहां दो लोग लापता बताए गए हैं और कई मकान मलबे की चपेट में आ गए। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि थराली तहसील में भी बादल फटने से एसडीएम आवास और तहसील परिसर में मलबा घुस गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। टिहरी जिले में भी बादल फटने की घटना सामने आई है। यहां कई मकानों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। मलबा आने से लोग फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए राहत कार्य चल रहे हैं।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ गया है। लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राहत कार्य संचालित कर रही हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।
उत्तराखंड में अगले पांच दिन बिगड़े रहेंगे मौसम के हाल, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.