/ Mar 26, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND CHIEF SECRETARY: उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की चर्चाएं तेज हो गई है। सरकार इस पर गंभीर मंथन कर रही है, और जल्द ही नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा होने की संभावना है। उत्तराखंड सरकार में अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत आनंद बर्द्धन को नए मुख्य सचिव के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। वे 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और लंबे समय से उत्तराखंड में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। वरिष्ठता के आधार पर उनकी नियुक्ति की संभावना काफी अधिक मानी जा रही है।
मुख्य सचिव पद के लिए आनंद बर्द्धन के अलावा दो अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी योग्य माने जा रहे हैं। इनमें 1997 बैच के आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु, जो इस समय मुख्य सचिव कार्यालय में कार्यरत हैं, और 1997 बैच के ही एल फेनई शामिल हैं। हालांकि, वरिष्ठता के आधार पर आनंद बर्द्धन की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। इधर, राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) पद के लिए आवेदन किया है। मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की प्रक्रिया जारी है और संभावना जताई जा रही है कि उनके कार्यकाल की समाप्ति से पहले ही सरकार इस पद के लिए नई नियुक्ति कर सकती है।
बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में 15 अप्रैल से शुरू होगी ऑनलाइन पूजा बुकिंग, ये हैं निर्धारित शुल्क
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.