/ Dec 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

UTTARAKHAND CABINET: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में जन विश्वास नियोजन एक्ट, बिजली ट्रांसमिशन लाइनों के लिए मुआवजा राशि और कृषि भूमि पर रिसॉर्ट निर्माण से जुड़े नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

UTTARAKHAND CABINET में कुल 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई

1. बिजली लाइनों और टावरों के लिए भूमि मुआवजा बढ़ाया गया — टावर के 1 मीटर परिधि में आने वाले हिस्से को 200% सर्किल रेट के आधार पर भुगतान होगा।

2. सर्किल रेट और बाजार रेट (मार्केट वैल्यू) में अंतर की समीक्षा के लिए एक नई समिति गठित की जाएगी।

3. छोटे अपराधों में जेल की सजा हटाकर जुर्माने की व्यवस्था लागू की गई — जैसे कृषि में प्रतिबंधित पेस्टिसाइड के उपयोग पर अब ₹5 लाख तक का जुर्माना।

4. आवास विभाग की ग्रीन बिल्डिंग प्रोत्साहन नीति को मंजूरी — प्लैटिनम ग्रेड को अतिरिक्त 5% FAR, गोल्ड को 3%, सिल्वर को 2% FAR मिलेगा

UTTARAKHAND CABINET
UTTARAKHAND CABINET

5. वाणिज्यिक क्षेत्रों में ग्राउंड कवरेज के नियमों में राहत — अब बैक-सेटिंग आधारित रेगुलेशन लागू होगा।

6. इको-रिज़ॉर्ट को अब सामान्य रिज़ॉर्ट की तरह उपयोग करने की अनुमति — UTTARAKHAND CABINET बैठक में फैसला लिया गया इसके लिए लैंड-यूज़ परिवर्तन की जरूरत नहीं होगी।

7. सड़कों की न्यूनतम चौड़ाई तय — पहाड़ी क्षेत्र में 6 मीटर, मैदानी क्षेत्रों में 9 मीटर अनिवार्य।

8. बहुमंजिला इमारतों में सड़क-स्तर वाली पार्किंग की ऊँचाई को इमारत की कुल ऊँचाई में शामिल नहीं किया जाएगा। “मोटल” कैटेगरी को पूरी तरह हटा दिया गया।

9. लैंड-पूलिंग / टाउन-प्लानिंग नीति को पूरी मंजूरी — अब यह “नीति” नहीं, बल्कि स्कीम के रूप में लागू होगी।
भूमि मालिकों की जमीन लेकर बदले में उन्हें विकसित क्षेत्र में हिस्सेदारी दी जाएगी।

10. GST / VAT संशोधन से संबंधित अध्यादेश को मंजूरी — कर प्रशासन को और सरल करने पर जोर।

11. तकनीकी विश्वविद्यालयों में फैकल्टी भर्ती अब लोक सेवा आयोग (PSC) नहीं करेगा — भर्ती विश्वविद्यालय स्तर पर होगी।

12. लोक निर्माण विभाग (PWD) में JE पद के लिए नियम बदलाव — 5% प्रमोशन को हटाकर अब 10 साल सेवा के बाद सीधे JE बनने का प्रावधान।

UTTARAKHAND CABINET
UTTARAKHAND CABINET

13. नैनी सैणी एयरपोर्ट को Airport Authority of India (AAI) संचालित करेगी — UTTARAKHAND CABINET बैठक में एयरपोर्ट की संचालन व्यवस्था बदली गई। सितारगंज के कल्याणपुर में पट्टे की जमीन के नियमितीकरण में 2004 वाला सर्किल रेट लागू किया जाएगा।

14. डेयरी/सहकारिता विभाग में “घासियारी कल्याण एवं साइलेज योजना” की सब्सिडी को संशोधित करके 75% से घटाकर 60% किया गया।

15. देहरादून के रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड परियोजना को GST छूट — रॉयल्टी व GST की राशि रिम्बर्स (वापस) की जाएगी।

16. सगंध पौधा अनुसंधान केंद्र का नया नाम तय — इसे अब Institute of Perfume कहा जाएगा।

17. UTTARAKHAND CABINET बैठक में फैसला लिया गया 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर नए वाहन खरीदने वालों को टैक्स छूट मिलेगी।

18. युवा भविष्य निर्माण योजना को मंजूरी — UPSC, NET, GATE आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग, लाइव क्लास और डाउट-क्लीयरिंग सुविधा मिलेगी।

19. अधिवक्ता नियुक्ति व अभियोजन प्रणाली ढांचे में बदलाव —7 साल से कम की सजा वाले मामलों की अपील जिला स्तर पर और उससे ऊपर के मामले राज्य स्तर पर जाएंगे।

ये भी पढ़िए-

NAINITAL FIRE
NAINITAL FIRE

नैनीताल में भीषण आग के मामलों में डीएम ने गठित की जांच समिति, 7 दिन में शहर के सभी फायर हाइड्रेंट्स की मांगी रिपोर्ट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.