उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 26 फरवरी से, यहाँ लागू रहेगी धारा 144

0
8
UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2024
UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2024

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र (UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2024) 26 फरवरी से देहरादून में होने जा रहा है। बता दें कि राज्य सरकार साल 2024-25 का आम बजट इस सत्र में प्रस्तुत करने जा रही है। विधानसभा के इस बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। बता दें कि 26 फरवरी से विधानसभा परिसर में चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इस क्षेत्र में किसी भी स्थान पर पांच अथवा उससे अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे।

UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2024
UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2024

UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2024: ये है धारा 144 की वजह-

देहरादून जिलाधिकारी के अनुसार विधानसभा के आस पास धारा 144 लगने का कारण विभिन्न संगठनों समुदायों द्वारा  प्रदर्शन के अलावा विभिन्न गतिविधियों से शांति व्यवस्था भंग करने की संभावना है। सत्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र के आसपास कोई भी व्यक्ति लाठी, हाकी स्टिक, तलवार या अन्य कोई तेज धार वाला अस्त्र, ईंट, पत्थर, रोड़ा आदि एकत्र करने के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले भाषण करना, नाारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेंगे। (UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2024)

ये भी पढिए-

SNOWFALL IN BADRINATH
SNOWFALL IN BADRINATH

बर्फबारी के बाद चांदी सा चमका बदरीनाथ धाम, खुशनुमा हुआ मौसम

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज