टिहरी ब्यूरो- टिहरी जिले के घनसाली ब्लॉक में घुत्तू मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को पिलखी अस्पताल में ले जाया गया है। हादसे के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है।
गुरूवार दोपहर को घनसाली ब्लॉक के घनसाली- घुत्तू मोटर मार्ग पर पौखार के पास एक यूटिलिटी अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि यूटिलिटी में आठ लोग सवार थे जिनमें पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मद्द से सभी घायलों को पिलखी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एक और सड़क हादसा: यूटिलिटी के खाई में गिरने से 5 की मौत 3 घायल
बताया जा रहा है कि यह यूटिलिटी घनसाली से सौड़ गांव के लिए जा रही थी, जिसमें स्थानीय लोग ही बैठ हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। इससे पहले उत्तरकाशी जिले में 5 जून को टम्टा के पास तीर्थ यात्रियों का वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।