Sunday, September 8, 2024
Home Blog Page 744

10 माह बाद भी पुल न बनने पर रैणी गांव के लोगों की चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा

0

जोशीमठ: चमोली जिले के दूरस्थ विकास खंड जोशीमठ के सीमांत रैणी घाटी के जुबा ग्वाड मे 7 फरवरी को आई भीषण आपदा मैं रैणी गांव के पास बना पुल टूट गया था। आज 10 माह बाद भी ये पुल नही बन पाया है। जिससे ग्रामीणों को ट्रॉली और रस्सी के सहारे से आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने जल्द ही पुल न बनाये जाने पर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने पुल निमार्ण करने को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग तथा स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को भी लिखित रूप में अर्जी दी है लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नही हो पाया है।

ग्राम प्रधान सूकी लक्ष्मण सिंह बुटोला का कहना है कि दस माह बाद भी पुल का निर्माण नही हो पाया है। जिससे ग्रामीण ट्राली से आवाजाही कर रहे है। अगर जल्द ही पुल निर्माण कार्य शुरू नही किया गया तो पूरे ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करेंगे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

अरविंद केजरीवाल आज काशीपुर में, महिलाओं के लिए कर सकते हैं बड़ी घोषणा

0

काशीपुर: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंत नगर एयरपोर्ट पहुंच चुके है। उनके आगमन पर आप पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दें की आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कर्नल कोठियाल समेत कई लोग एयरपोर्ट में मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल एयरपोर्ट से सीधे काशीपुर के लिए निकल चुके हैं। जहां वह महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उसके बाद केजरीवाल विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि केजरीवाल उत्तराखंड के लिए आज चौथी बड़ी गारंटी की घोषणा कर सकते हैं।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

नजूल भूमि का शासनादेश हुआ जारी, क्या राजकुमार ठुकराल को मिली राहत?

0

रुद्रपुर: सिटी क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक ठुकराल ने कहा कि नजूल भूमि पर बसे लोगों के लिए सरकार ने आज फ्रीहोल्ड करने का शासनादेश जारी कर दिया है। जिसमें शहर की 18 मलिन बस्तियों में 50 वर्ग मीटर तक पर बसे लोगों को सरकार मुफ्त में जगह फ्रीहोल्ड करेगी। उन्होंने कहा कि एक अभियान चलाकर लोगों की पत्रावलियां बनवाकर उन्हें शासन की योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

गौरतलब है कि विधायक ठुकराल ने नजूल भूमि का मालिकाना हक न दिला पाने पर चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था। अब शासनादेश जारी होने के बाद उनका संकल्प पूरा हो गया है और उनके चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। विधायक ठुकराल ने बताया कि नजूल भूमि के मुद्दे को सुलझाने के लिए उन्होंने पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए प्रयास किए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिल कर कैबिनेट की बैठक में इसे स्वीकृति दिलाई और फिर सरकार ने नजूल पर विधेयक पारित कराया। अब शासनादेश भी जारी हो गया है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री कुछ लोगों को पट्टे वितरित करके इसकी शुरूआत करेंगे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

यहां तीर्थ पुरोहित क्यों कर रहे हैं कांग्रेसियों का सम्मान

0

उत्तरकाशी में गंगोत्री पुरोहितों द्वारा लगातार कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया जा रहा है। तो वहीं देवस्थानम बोर्ड भंग होने को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक विजयपाल सजवान सहित नगर पालिका अध्यक्ष रमेश की मांग को भी सम्मानित किया गया।

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने अनुयोजित देवस्थानम बोर्ड के तानाशाही निर्णय को भंग करवाने की लड़ाई में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की भागीदारी और प्रदेश कांग्रेस के महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद कर जीत का आशीर्वाद दिया।

इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ये प्रदेश कांग्रेस के साथ गंगोत्री से हमारे सजग प्रहरी सजवाण जी के अथक प्रयासों ओर स्पष्ट संदेश का नतीजा ही है कि उत्तराखंड सरकार को देवस्थानम बोर्ड को वापस लेने का फैसला लेना पड़ा। ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी अपने तीर्थ पुरोहितों को अश्वस्त किया था कि यदि वर्तमान की भाजपा सरकार जबरदस्ती थोपे गए इस अनुयोजित बिल को वापस नही लेगी तो 2022 के बाद कांग्रेस की सरकार बनने के उपरांत हमारा पहला काम होगा इस अनुयोजित बोर्ड को भंग करना।

इस दौरान गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव पं. सुरेश सेमवाल ने कहा कि इस लड़ाई में सजवाण जी के अथक प्रयासों की बदौलत हमे इस लड़ाई को जीतने में काफी मदद मिली। उत्तरकाशी में तीर्थ पुरोहितों के साथ स्थानीय कांग्रेस के सहयोग से जो एतिहासिक रैली यहां हुई, उसी का नतीजा है कि सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा।

इस दौरान सभी तीर्थ पुरोहितों ने माँ गंगा से सजवाण जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर जीत का आशीर्वाद दिया।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

नाराज कांग्रेस पार्षदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार

0

रूद्रपुर: नगर निगम रूद्रपुर की बोर्ड मीटिंग में पास किए गए प्रस्तावों पर कार्य न कराने से गुस्साये कांग्रेसी पार्षदों ने नगर निगम की बोर्ड बैठक का बहिष्कार करते हुए निगम गेट पर धरना दिया। साथ ही मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सोमवार को रुद्रपुर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। पिछ्ली बोर्ड़ मीटिंगों में पास हुए कार्य को धरातल पर न उतारने, भाजपा के चहेते पार्षदों को लाभ पहुंचाने के लिए ठेका देना और पॉश कॉलोनियों में सड़को का निर्माण करवाने व मलिन बस्तियों में विकास कार्यो को न करवाने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने नगर निगम रुद्रपुर की बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया और मेयर व निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही इस सम्बंध में ज्ञापन भी एमएनए के माध्यम से शहरी विकास मंत्री को भेजा है। जिसमें आरोप लगाया कि नगर निगम रुद्रपुर की बोर्ड की मीटिंग में पास किए गए प्रस्तावों पर अभी तक कार्य नहीं किए गए हैं और नियमों के विपरीत प्रस्तावित आयोजित मीटिंग का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। साथ में उन्होंने कहा कि नगर निगम रुद्रपुर की बोर्ड बैठक में 7 नवंबर 2020 को बोर्ड मीटिंग में 183 प्रस्तावों पर बोर्ड द्वारा कार्य कराए जाने की सहमति एवं मंजूरी दी गई थी जो अभी तक आरंभ नहीं कराए गए हैं। मार्च 2021 की बोर्ड मीटिंग में भी 104 प्रस्तावों पर बोर्ड द्वारा कार्य कराए जाने की सहमति एवं मंजूरी दी गई थी जिन पर अभी तक कोई कार्य नहीं किए गए। कांग्रेस के पार्षद द्वारा क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं तथा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाकर केवल भाजपा समर्थक पार्षदों के क्षेत्र में विकास कार्य कराने की प्राथमिकता दी जा रही है। नगर निगम रुद्रपुर के विभिन्न भागों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

हरिद्वार के डीएफओ मीणा के खिलाफ उतरे वन कर्मी

0

पिछले सप्ताह हरिद्वार डीएफओ का पदभार संभालने वाले आईएफएस अधिकारी धर्म सिंह मीणा के खिलाफ उन्हीं के कार्यालय में तैनात दर्जनों कर्मचारी उतर आए हैं। उनके कर्मचारियों ने उन पर बदसलूकी और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।  

वन कर्मी शेखर जोशी ने बताया कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने आते ही हम सब के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। वह हम सब पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाते हैं। वहीं दूसरी ओर डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने बातचीत में बताया कि मुझे तो अभी 2 दिन ही आए हुए हैं। लेकिन 2 दिन में ही मेरे सामने कई मामले ऐसे आए जिनमें भारी बड़े पैमाने पर अनियमिता सामने आई थी। बस मैंने यही अनियमितता दूर करने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए, जो उन्हें अच्छी नहीं लगी।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

उत्तराखंड जन विकास मंच एक बार फिर मोर्चे पर उतरा।

0

#uttarakhandnews #devbhoominews #uttarakhand
शहर में जनहित के मुद्दों पर लगातार आंदोलन करने वाले उत्तराखंड जन विकास मंच ने एक बार फिर बिजली-पानी के बिलों और हाउस टैक्स को लेकर संबंधित विभागों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरिद्वार रोड पर अनिश्चित काल के लिए मंच के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। मांग है कि बिजली का बिल प्रत्येक महीने भेजा जाए। पानी के बिलों में हर साल होने वाली 15% की वृद्धि को घटाकर 2% किया जाए। हाउस टैक्स को भी कम किया जाए। मंच के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होंगी वे अपना धरना प्रदर्शन लगातार जारी रखेंगे। मांग पर विभागों ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो कर्मिक और फिर आमरण अनशन भी किया जाएगा। धरना स्थल पर पहले ही दिन कांग्रेस ने भी मांगों को जायज ठहराते हुए अपना समर्थन दिया है।

गांववासी ने एम्स ऋषिकेश की अव्यवस्थाओं पर खड़े किए कई सवाल।

0

#uttarakhandnews #devbhoominews #aiimsrishikesh
स्वास्थ्य बिगड़ने पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स की इमरजेंसी में लाए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत को इलाज नहीं मिल पाया। कर्मचारियों के रवैये और अव्यवस्थाओं के चलते उनको शनिवार रात 10 बजे अस्पताल छोड़ना पड़ा। वो अब अव्यवस्थाओं और कर्मचारियों के रवैये की शिकायत केंद्र और राज्य सरकार से करेंगे।
एम्स में अव्यवस्थाओें और लचर प्रबंधन को लेकर अपने अनुभव बयां किए
शनिवार सुबह पूर्व कैबिनेट मोहन सिंह रावत ’ का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। आनन फानन में उनकी पत्नी मुन्नी रावत और परिजनों ने उनको सुबह नौ बजे एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। रविवार को इंदिरा नगर स्थित कार्यकर्ता आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों के सामने एम्स में अव्यवस्थाओें और लचर प्रबंधन को लेकर अपने अनुभव बयां किए। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों ने उनकी कई जांचें कीं। इसके बाद उनको सिटी स्कैन कराने के लिए कहा गया, लेकिन जब वह सिटी स्कैन केंद्र में पहुंचे तो उनको बताया कि जांच रिपोर्ट तीन दिन में मिलेगी। मोहन सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इमरजेंसी में तो मरीज को तत्काल रिपोर्ट मिलनी चाहिए।
एम्स के इमरजेंसी वार्ड में मिल रहे इस तरह के ट्रीटमेंट पर अब कई प्रशन खड़े हो रहे हैं।

चेतक स्कूटर का सवार आज उसे हमेशा हमेशा के लिए छोड़ गया।

0

#uttarakhandnews #uttarakhand #devbhoominews

महाराणा प्रताप के चेतक घोड़े के नाम किस ने नहीं सुना है, जिसने मरते दम तक अपने सवार महाराणा प्रताप का साथ नहीं छोड़ा। आज हम उत्तराखंड के एक ऐसे ही चेतक के बारे में बतातें है जिसने भी अभी अपने सवार का साथ नहीं छोड़ा। लेकिन आज उस चेतक का सवार ही उसे हमेशा के लिए छोड़ कर चेले गया।
हम बात कर रहे हैं विधायक हरबंस कपूर के चेतक स्कूटर की। यह वही बजाज चेतक स्कूटर है जिसमें पिछले 40 सालों में विधायक हरबंस कपूर का हमसफर रहा है। पूरा देहरादून ही नहीं उत्तराखंड भी जानता है कि हरबंस कपूर एक साधारण और सरल इंसान थे। कभी भी दिखावे की जिंदगी नहीं जी, वे 8 बार के विधायक रहे हैं, अविभाजित उत्तरप्रदेश के समय वे विधायक के साथ कैबनेट मंत्री भी रहे और उत्तराखंड बनने के बाद वे विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। लेकिन इन अहम जिम्मेदारियों के बावजूद वे कभी आम जनता से दूर नहीं हुए। वे कितने सरल इंसान थे इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वे इस बजाज स्कूटर से ही अपनी विधानसभा में घुमा करते थे। वे चाहते तो लगजरी कारों में घूमते, जैसे की आज के विधायक घूमते हैं। विधायक ही क्या प्रधान बनने के बाद तो प्रधान भी अपनी कार में सवार हो जाता है। लेकिन जनता से दूरी न बने और हर किसी से सहज भाव से मिल सके इस लिए वे अपने स्कूटर में घूमा करते थे। उम्र बढ़ जाने के बाद भी वे कोशिश करते थे कि वे इसी तरह से अपनी विधानसभा की जनता से मिलते रहे। यही कारण है कि वे लगातार 8 बार विधायक रहे। उन्हें उत्तराखंड का अज्ञेय विधायक कहा जाता है। लेकिन आज बीजेपी के इन वरिष्ठ विधायक की मौत के बाद यह स्कूटर भी ठगा सा महसूस कर रहा है। निर्जिव है इसलिए शायद अपनी संवेदना भी किसी को बता नहीं सकता लेकिन आज यह स्कूटर खाली हो गया है। अब इस पर शायद ही कोई सवारी करे और शायद ही इसकी सवारी करने वाला विधायक बने।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बंधे सगाई के बंधन मे

0

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पार्टनर विक्की जैन अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा से सुर्खियों मे रहे हैं। और अब आखिरकार जिस पल का उनके फैन्स को बेसबरी से इंतज़ार था वो आ चुका है। बता दें कि इन दोनों ने  मुंबई में आधिकारिक रूप से सगाई कर ली है। उनकी सगाई की पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आ रहे हैं।

जैसे ही युगल ने अंगूठियों का आदान-प्रदान किया, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता का शीर्षक ट्रैक पृष्ठभूमि में बज रहा था। अंकिता ने एली गोल्डिंग के लव मी लाइक यू डू में भी परफॉर्म किया।

अंकिता ने कहा, “मैंने उन्हें अपने बारे में सब कुछ बता दिया है। लेकिन मैं बस इतना कहना चाहती हूं और सभी को बताना चाहती हूं कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरी जिंदगी में विक्की है। मुझे लगता है कि विक्की की वजह से मेरी जिंदगी बहुत आसान है। वह जैसा है, मैं वास्तव में भगवान की आभारी हूं कि वह हमेशा के लिए मेरा साथी है।”

रविवार को अंकिता और विक्की ने मेहंदी कार्यक्रम की। अंकिता ने अपने मेहंदी समारोह में नृत्य करते हुए और आनंद लेते हुए तस्वीरें साझा की। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “हम जो प्यार साझा करते हैं, वह मेरी मेहंदी को इतना सुंदर बनाता है, इतना सार्थक, इतना यादगार।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews