/ Jan 02, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

नए साल पर 24 घंटे में अमेरिका में तीन बड़े हमले, कई लोगों की हुई मौत

US FIRING INCIDENT: अमेरिका में नए साल के पहले दिन से ही खून-खराबे की घटनाओं ने देशभर में दहशत फैला दी। महज 24 घंटों के भीतर तीन बड़े हमले हुए, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हुए। इन घटनाओं से अमेरिका में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। यहाँ पहला हमला न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में स्थित अमजूरा नाइट क्लब में हुआ। यह घटना 1 जनवरी की रात करीब 11:45 बजे हुई। हमलावर ने क्लब में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में कम से कम 13 लोग घायल हुए, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई।

US FIRING INCIDENT
US FIRING INCIDENT

US FIRING INCIDENT: न्यू ऑरलियन्स शहर में एक और भयंकर हमला

दूसरा हमला न्यू ऑरलियन्स शहर में एक और भयंकर हमला हुआ था। इस हमले में एक व्यक्ति ने पिकअप ट्रक को भीड़ पर चढ़ा दिया और फिर उतर कर फायरिंग भी की। यह हमला न्यू ऑरलियन्स में न्यू ईयर के जश्न के दौरान हुआ था, जब लोग सड़क पर जमा थे। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हमलावर को मार गिराया। उसकी पहचान टेक्सास के शमशुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है, जो 42 साल का था। उसकी ट्रक से हमला करने के बाद, उसने गोलीबारी भी की थी। यह घटना भी अमेरिका में नए साल के जश्न को एक खौफनाक मोड़ दे गई।

US FIRING INCIDENT
US FIRING INCIDENT

लास वेगास और होनोलूलू में भी बम धमाकों की घटनाएं

इसके बाद, लास वेगास और होनोलूलू में भी बम धमाकों की घटनाएं हुईं। लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर एक टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और लोगों में दहशत फैल गई। इसके कुछ ही समय बाद, होनोलूलू में भी एक विस्फोट हुआ, जिसमें 3 लोग मारे गए और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। इस विस्फोट ने अमेरिका के अन्य हिस्सों में भी चिंताएं बढ़ा दीं।

ये भी पढिए-

OSAMU SUZUKI
OSAMU SUZUKI

सुजुकी मोटर के पूर्व अध्यक्ष ओसामु सुजुकी का 94 साल की उम्र में निधन

US FIRING INCIDENT ने अमेरिका में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन हमलों की जांच में जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक हमलावरों की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। अमेरिका में नए साल के दौरान हुई इन घटनाओं ने देशभर में शोक की लहर दौड़ा दी है।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.