/ Dec 27, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
OSAMU SUZUKI: सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष ओसामु सुजुकी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन 25 दिसंबर को लिम्फोमा नामक बीमारी के कारण हुआ। ओसामु का जन्म 30 जनवरी, 1930 को जापान के गेरो में हुआ था। 1958 में उन्होंने सुजुकी परिवार की बेटी शोको सुजुकी से शादी की और इसी साल वे सुजुकी कंपनी से जुड़े। ओसामु सुजुकी का सबसे बड़ा योगदान कंपनी के विस्तार में था। उनकी मेहनत से सुजुकी मोटर ने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई।
वे सुजुकी के सबसे लंबे समय तक चेयरमैन रहे। उनके नेतृत्व में कंपनी ने जनरल मोटर्स और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की, जिससे सुजुकी का नाम अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में भी फैल गया। भारत में सुजुकी का कदम 1980 के दशक में बहुत महत्वपूर्ण था। 1982 में, सुजुकी ने भारत सरकार के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर शुरू किया, जिसके तहत मारुति उद्योग की शुरुआत हुई। मारुति 800 कार ने भारतीय बाजार में धूम मचाई और सुजुकी को भारत में एक मजबूत स्थान दिलाया।
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया हुआ हावी, भारत पर फॉलोऑन का खतरा
आज मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। ओसामु सुजुकी के कार्यकाल के दौरान कंपनी को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। 2016 में जापान में हुए फ्यूल-इकोनॉमी टेस्टिंग स्कैंडल के बाद उन्हें CEO के पद से इस्तीफा देना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कंपनी में सलाहकार के तौर पर काम किया।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.