/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

महिलाओं की सुरक्षा पर यूपी महिला आयोग सख्त, अब पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे औरतों का माप

UP WOMEN’S COMMISSION: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार को एक नया प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कड़े नियम लागू करने की सिफारिश की गई है। इन सिफारिशों में यह विशेष प्रावधान है कि पुरुष टेलर अब महिलाओं के कपड़ों की माप नहीं ले सकेंगे। इसके पीछे का उद्देश्य महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा और असुरक्षा से बचाना है।

UP WOMEN'S COMMISSION
UP WOMEN’S COMMISSION

UP WOMEN’S COMMISSION: जिम और योगा सेंटरों में अब महिला ट्रेनरों की नियुक्ति अनिवार्य

इसके अतिरिक्त, राज्य के सभी जिम और योगा सेंटरों में अब महिला ट्रेनरों की नियुक्ति अनिवार्य की जाएगी, ताकि महिलाएं बिना किसी झिझक और डर के वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। इस नियम के साथ-साथ इन स्थानों पर प्रशिक्षकों और स्टाफ का पंजीकरण और सत्यापन करना भी अनिवार्य होगा, ताकि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके। साथ ही जिम और योगा सेंटरों में पहचान पत्र के आधार पर प्रत्येक महिला सदस्य का सत्यापन किया जाएगा, और इस प्रक्रिया में आधार कार्ड या निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्रों की छायाप्रति सुरक्षित रखी जाएगी।

UP WOMEN'S COMMISSION
UP WOMEN’S COMMISSION

इन जगहों के लिए भी महिला कर्मचारी अनिवार्य

  • राज्य के कोचिंग सेंटरों, विद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करना अनिवार्य किया जाएगा। हर कोचिंग सेंटर में सक्रिय सीसीटीवी और महिलाओं के लिए स्वच्छ वाशरूम की सुविधा होनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या से बचा जा सके।
  • स्कूल बसों में भी महिला सुरक्षा का ध्यान रखते हुए महिला सुरक्षाकर्मी या महिला शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी।
  • नाट्य कला केंद्रों और डांस स्कूलों में महिला डांस टीचर की नियुक्ति के साथ-साथ वहां पर भी सक्रिय सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था को अनिवार्य किया गया है।
  • उन बुटीक और टेलरिंग सेंटरों पर भी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के कपड़ों की माप लेने के लिए केवल महिला टेलरों की नियुक्ति और कैमरों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।(UP WOMEN’S COMMISSION)
  • सभी जनपदों की शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन करवाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है, ताकि कहीं भी महिलाओं के लिए असुरक्षित माहौल न बने।
  • महिलाओं से संबंधित वस्त्रों की बिक्री करने वाली दुकानों में भी महिला कर्मचारियों की नियुक्ति अनिवार्य करने की बात कही गई है, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें और बिना किसी झिझक के अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकें।

ये भी पढिए-

NATIONAL GAMES UTTARAKHAND
NATIONAL GAMES UTTARAKHAND

38वें नेशनल गेम्स के आयोजन पर भारतीय ओलंपिक संघ ने लगाई मुहर, इन दिनों में होंगे नेशनल गेम्स

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.