/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UP WOMEN’S COMMISSION: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार को एक नया प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कड़े नियम लागू करने की सिफारिश की गई है। इन सिफारिशों में यह विशेष प्रावधान है कि पुरुष टेलर अब महिलाओं के कपड़ों की माप नहीं ले सकेंगे। इसके पीछे का उद्देश्य महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा और असुरक्षा से बचाना है।
इसके अतिरिक्त, राज्य के सभी जिम और योगा सेंटरों में अब महिला ट्रेनरों की नियुक्ति अनिवार्य की जाएगी, ताकि महिलाएं बिना किसी झिझक और डर के वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। इस नियम के साथ-साथ इन स्थानों पर प्रशिक्षकों और स्टाफ का पंजीकरण और सत्यापन करना भी अनिवार्य होगा, ताकि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके। साथ ही जिम और योगा सेंटरों में पहचान पत्र के आधार पर प्रत्येक महिला सदस्य का सत्यापन किया जाएगा, और इस प्रक्रिया में आधार कार्ड या निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्रों की छायाप्रति सुरक्षित रखी जाएगी।
38वें नेशनल गेम्स के आयोजन पर भारतीय ओलंपिक संघ ने लगाई मुहर, इन दिनों में होंगे नेशनल गेम्स
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.