/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CHAMPIONS TROPHY 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने हाल ही में पीसीबी को भेजे गए एक पत्र में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जाहिर की है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह बीसीसीआई का फैसला है और उन्होंने पीसीबी को अपने मैच दुबई में आयोजित करने का अनुरोध किया है। चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल बताता है कि यह टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा और इसके मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जा सकते हैं।
भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। 2013 के बाद से दोनों टीमों ने 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले हैं। पिछले साल पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने भारत आई थी, जहां अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।(CHAMPIONS TROPHY 2025)
जेम्स एंडरसन आईपीएल 2025 के लिए नीलामी में शामिल, इतना रखा है बेस प्राइस
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.