/ Jan 20, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
Uniform Civil Code UCC: उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की नियमावली को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में यूसीसी का प्रस्ताव पास किया गया। मुख्यमंत्री ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 2022 में यूसीसी बिल लाकर जनता से किया गया वादा पूरा किया था। अब हम इसे जल्दी से जल्दी लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि हमारा राज्य देश में सबसे पहले यूसीसी लागू करेगा। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और हम इसे जल्द ही लागू करेंगे।”
इसके अलावा, यूसीसी का वेबपोर्टल 21 जनवरी से राज्यभर में एक साथ शुरू होगा। हालांकि, यह शुरुआत में मॉक ड्रिल के रूप में होगी, ताकि सरकार और अधिकारियों को इसका संचालन सही से समझने का अवसर मिल सके। इस अभ्यास के तहत रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में यूसीसी पोर्टल पर लॉगिन करेंगे और विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशन, वसीयत जैसी सेवाओं का पंजीकरण करेंगे।इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यूसीसी लागू होने के बाद आम नागरिकों को बिना किसी तकनीकी समस्या के संबंधित सेवाएं प्राप्त हो सकें।
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां अंतिम चरण में, 28 जनवरी को करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.