/ Oct 28, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

UKSSSC पेपर लीक कांड में सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा, चार आरोपी हुए नामजद

UKSSSC PAPER LEAK CASE: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक कांड अब बड़े स्तर की जांच के दायरे में आ गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होते ही देर रात सीबीआई ने आधिकारिक रूप से मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें खालिद, सुमन, साबिया और हीना को आरोपी बनाया गया है। देहरादून स्थित एसीबी शाखा में नकल विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच की जिम्मेदारी असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट राजीव चंदोला को दी गई है।

UKSSSC PAPER LEAK CASE

गौरतलब है कि 21 सितंबर को कराई गई UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक सेंटर से पेपर लीक होने की बात सामने आई थी। खबर सामने आते ही अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश फैल गया। परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए युवाओं ने परेड ग्राउंड में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। कई दौर की वार्ताओं और आश्वासनों के बावजूद युवाओं ने सीबीआई जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग से पीछे हटने से इनकार कर दिया था।  (UKSSSC PAPER LEAK CASE)

UKSSSC PAPER LEAK CASE
UKSSSC PAPER LEAK CASE

इसी बीच दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था और राज्य सरकार ने एकल जांच आयोग भी गठित कर दिया था। लगातार बढ़ते जनदबाव को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी 29 सितंबर को खुद धरनास्थल पहुंचे और छात्रों के बीच से ही सीबीआई जांच की घोषणा कर दी। इसके अगले ही दिन शासन ने केंद्र को औपचारिक रूप से जांच की संस्तुति भेजी थी। अब डीओपीटी ने जांच को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद केंद्र ने अधिसूचना जारी कर दी। सीबीआई की टीम जल्द ही उत्तराखंड पहुंचकर जांच की कमान संभालेगी। सबसे पहले एजेंसी, फिलहाल जांच कर रही एसआईटी से मुलाकात कर अब तक जुटाए गए साक्ष्य और दस्तावेज अपने कब्जे में लेगी।

ये भी पढ़िए-

CYCLONE MONTHA
CYCLONE MONTHA

बंगाल की खाड़ी में ‘मोन्था’ तूफान ने बढ़ाई चिंता, आंध्रा के काकीनाड़ा तट पर करेगा लैंडफॉल, रेड अलर्ट जारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.