/ Sep 30, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पेपर लीक कांड पर युवाओं के बीच पहुंचे सीएम धामी, CBI जांच की संस्तुति, छात्रों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस

UKSSSC PAPER LEAK: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा था। आठ दिनों से परेड ग्राउंड, देहरादून में धरने पर बैठे युवाओं के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक पहुंच गए। उन्होंने युवाओं का पक्ष सुना और मामले की सीबीआई जांच कराने पर सहमति जताई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवाओं का त्योहारी सीजन में इस तरह गर्मी और परेशानियों के बीच आंदोलन करना उन्हें भी ठीक नहीं लग रहा।

उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के युवा मेहनत कर सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और उनके पास जीवन के खूबसूरत सपने होते हैं, इसलिए सरकार का संकल्प है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो। सीएम ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण की जांच पहले से हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी कर रही है और कमेटी काम शुरू कर चुकी है, लेकिन युवाओं की मांग को देखते हुए सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे और इसके लिए नाम की सूची उन्हें सौंप दी जाए।

UKSSSC PAPER LEAK
UKSSSC PAPER LEAK

UKSSSC PAPER LEAK कांड

गौरतलब है कि इससे पहले डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह समेत आला अधिकारी भी आंदोलनरत युवाओं से बातचीत कर चुके थे, लेकिन युवा सीबीआई जांच पर अड़े रहे। आखिरकार मुख्यमंत्री को खुद मौके पर पहुंचना पड़ा। UKSSSC PAPER LEAK मामले में सरकार पहले ही बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन समेत दरोगा और सिपाही को निलंबित किया गया है। जांच में पाया गया कि असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन पेपर सॉल्वर के रूप में भूमिका निभा रही थी।

UKSSSC PAPER LEAK
UKSSSC PAPER LEAK

सरकार ने इस मामले की गहन जांच के लिए नैनीताल हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय आयोग का गठन भी किया है, जो एसआईटी की जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेकर मार्गदर्शन देगा। पूरे घटनाक्रम का खुलासा मुख्य आरोपी खालिद ने पूछताछ में किया। उसने बताया कि परीक्षा के दिन वह आईफोन 12 मिनी मोबाइल जुराब में छुपाकर पीछे के छोटे दरवाजे से केंद्र में घुसा। शौचालय से जैमर की रेंज से बचते हुए पेपर के तीन पन्नों में 12 प्रश्नों की फोटो खींचकर मोबाइल से घर भेजे। वहीं से उसकी बहन ने यह फोटो आगे प्रोफेसर को भेजे और फिर पूरा पेपर लीक का मामला सामने आया।

ये भी पढ़िए-

CHAR DHAM YATRA 2025
CHAR DHAM YATRA 2025

चारधाम यात्रा अंतिम चरण में, 22 अक्टूबर को गंगोत्री, 23 को यमुनोत्री और केदारनाथ के बंद होंगे कपाट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.