/ Oct 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 एवं सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) भर्ती परीक्षा की नई तिथि 16 नवंबर 2025 घोषित कर दी है। यह परीक्षा पहले 5 अक्टूबर 2025 को निर्धारित थी, लेकिन पेपर लीक विवाद और अभ्यर्थियों के अनुरोध पर इसे स्थगित किया गया था। आयोग ने कुल 45 पदों के लिए यह परीक्षा देहरादून एवं हल्द्वानी के 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करने की योजना बनाई है।
पिछले कुछ महीनों में UKSSSC की कई परीक्षाओं में पेपर लीक के आरोप लगने के बाद आयोग ने अब सभी समूह-ग परीक्षाओं के लिए एक फुलप्रूफ सुरक्षा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी, जिसमें पुलिस बल, आयोग के अधिकारी और अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग शामिल है। आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया की हर कड़ी पर सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि भविष्य में कोई अनियमितता न हो।
नए सुरक्षा उपायों में सबसे अहम है सभी परीक्षा केंद्रों का लाइव टेलीकास्ट। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों की फुटेज को कंट्रोल रूम में लाइव मॉनिटर किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की हाजिरी गेट पर ही बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से ली जाएगी। प्रत्येक उम्मीदवार को प्रवेश पत्र के साथ वैध आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था 13 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के हित में लागू की गई है।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह नई सुरक्षा व्यवस्था न केवल इस परीक्षा में, बल्कि सभी आगामी समूह-ग भर्ती परीक्षाओं, जैसे वन दरोगा परीक्षा आदि में भी लागू होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से अपना अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। पेपर लीक कांड के बाद यह कदम उत्तराखंड के युवाओं में आयोग के प्रति विश्वास बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
सितंबर में खुदरा महंगाई में बड़ी गिरावट, 8 साल के न्यूनतम स्तर 1.54% पर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.