पटवारी पेपर लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अभ्यर्थियों को रटवाया था प्रश्नपत्र

0
278
UKPSC Paper Leak

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी परीक्षा के पेपर लीक मामले में SIT द्वारा लगातार कार्रवाई (UKPSC Paper Leak) जारी है। इस दौरान इस मामले में SIT ने हरिद्वार में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, आरोपी डेविड निवासी लक्सर ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर उन्हें बिहारीगढ़ में स्थित रिजॉर्ट में प्रश्नपत्र रटवाने का काम किया था।

ये भी पढ़ें:
Yamunotri Highway Accident
यमुनोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा, दो लोग घायल

UKPSC Paper Leak: वर्ष 2021 में भी जेल जा चुका है आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूलकर पेपर रटवाने की (UKPSC Paper Leak) भूमिका निभाई थी। जिसके बाद नाम सामने आने के बाद वह फरार चल रहा था। ऐसे में आईजी गढ़वाल की ओर से आरोपी को पकड़वाने के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। वहीं रविवार शाम को पुलिस ने उसे भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि वन दारोगा भर्ती पेपर लीक मामले में भी आरोपी वर्ष 2021 में जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें:
Coronavirus news
देशभर में फिर से डराने लगा Corona, एक दिन में सामने आये इतने केस

आपको बता दें कि पटवारी पेपर लीक मामले में अब तक पुलिस ने डेविड समेत 16 बड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com