कल से शुरू हो रही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा, परीक्षार्थी इन बातों का रखे ध्यान

0
504
Uk Board Exam 2023

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडियट बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां (Uk Board Exam 2023) पूरी कर ली हैं। इसी कड़ी में कल से यानि 16 मार्च से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। इस दौरान शिक्षा विभाग और प्रशासन ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। बताया गया है कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी। इसके साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर भी रोक रहेगी।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Cabinet Meeting
राज्य आंदोनकारियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण पर लगी मुहर, पढ़े धामी सरकार के अन्य बड़े फैसले

वहीं परीक्षा में नकल रोकने के लिए (Uk Board Exam 2023) कम से कम दो पुलिस कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की तैनाती भी की जायेगी। ये भी बताया गया है कि अगर किसी केंद्र में सामूहिक नकल की सूचना मिलती है या फिर किसी प्रकार का संदेह किया जाता है तो प्रश्नपत्र बदले जाएंगे या उस पाली की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:
Haldwani accident news
भाई के इंतकाल पर ​बिहार जा रहा था परिवार, रास्‍ते में मौत, पढ़े पूरा मामला

Uk Board Exam 2023: इतने छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1253 केंद्रों में 259430 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 1,27320 और इंटरमीडिएट के 1,32110 परीक्षार्थी शामिल हैं।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com