Uttarakhand Devbhoomi Desk: तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप ने पूरी दुनिया को हिला को (Turkey-Syria Earthquake) रख दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47000 से अधिक हो गई है। हालांकि अभी भी क्षतिग्रस्त इमारतों के मलबे से शवों को बाहर निकाला जा रहा है। ऐसे में भूकंप में मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
Turkey-Syria Earthquake: बचाव आभियान चलाया जा रहा है
तूर्किये के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि देश में 7.8 तीव्रता के (Turkey-Syria Earthquake) आए विनाशकारी भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है। उन्होने बताया कि बचाव आभियान चलाया जा रहा है। कई जगहों पर टीमें लगातार शवों की छानबीन कर रही हैं।
वहीं तुर्किये के पर्यावरण और शहरीकरण मंत्री मूरत कुरुम ने बताया कि इस विनाशकारी भूकंप के कारण देश के लगभग 164,000 इमारतें या तो ढह गई हैं या क्षतिग्रस्त हुई है। इसके अलावा उन्होने ये भी बताया कि देश में दोबारा भूकंप आने के डर से हजारों परिवारो ने कारों और टेंटों में शरण ली है।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com