ट्रंचिंग ग्राउंड में लाखों टन कूड़े के ढेर में लगी आग आसपास के इलाकों में सांस लेना हुआ दूभर
हल्द्वानी (पंकज अग्रवाल): कुमाऊं मंडल के प्रमुख शहर हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग पर 24 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। टैंकरो के जरिये अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। तपती धूप और भीषण गर्मी के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड धधक रहा है। ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग के धुएँ से आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी शून्य हो गयी है।
आपको बता दें कि ट्रंचिंग ग्राउंड हल्द्वानी में प्रतिदिन 130 टन कूड़ा हल्द्वानी भीमताल और भवाली से डंप होता है। लगातार धधक रही आग से प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है। हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त के मुताबिक आग बुझाने का प्रयास जारी है। जब तक नगर निगम का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक ट्रंचिंग ग्राउंड का समाधान होना मुश्किल है।