/ Oct 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TRUMP ON PM MODI: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को अपने एशिया दौरे के अंतिम चरण में दक्षिण कोरिया पहुंचे, जहां उन्होंने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन के सीईओ संवाद में हिस्सा लिया। इस दौरान ट्रंप ने अपने भाषण में भारत से चल रहे व्यापार समझौते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का जिक्र करते हुए कई अहम बयान दिए। उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिका और भारत जल्द ही लंबे समय से लंबित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक बड़ा व्यापार समझौता होने वाला है, जिस पर बातचीत पिछले कई महीनों से जारी है। इस समझौते में यूक्रेन पर रूस के युद्ध, भारत द्वारा रूस से तेल की खरीद, और टैरिफ विवाद जैसे मुद्दे भी शामिल रहे हैं। भारत की ओर से डेयरी और कृषि उत्पादों के बाजार को अमेरिका के लिए खोलने से इनकार करने के कारण वार्ता लंबे समय से अटकी हुई थी। हालांकि, हाल में आई खबरों के अनुसार, भारत द्वारा रूसी तेल खरीद में कटौती करने पर सहमति बनने की स्थिति में अमेरिका ने टैरिफ घटाकर 16 प्रतिशत करने का फैसला किया है।

ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी शानदार दिखने वाले व्यक्ति हैं, लेकिन वह एक किलर हैं, बहुत सख्त हैं।” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी दिखने में सबसे अच्छे हैं, जबरदस्त इंसान हैं और काफी टफ भी हैं। मैं उनके प्रति गहरा सम्मान रखता हूं।” ट्रंप ने पीएम मोदी को “फादर जैसी शख्सियत” बताया और कहा कि उनके साथ उनका रिश्ता बेहद मजबूत है। उन्होंने कहा, “हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। प्रधानमंत्री मोदी न केवल करिश्माई लीडर हैं, बल्कि एक मजबूत और निर्णायक नेता भी हैं।”

दक्षिण कोरिया में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति यून सुक योल ने ट्रंप को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुंगह्वा” प्रदान किया। ट्रंप यह सम्मान पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें इस मौके पर एक सोने का मुकुट भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अनुमति न मिलने का अफसोस है। उन्होंने कहा, “अगर आप कानून पढ़ें तो यह साफ है कि मुझे तीसरी बार चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है और यह बहुत बुरा है।”

ट्रंप का तेल खरीद का दावा बनाम भारत का राष्ट्रहित: रूसी तेल पर अब क्या होगा भारत का अगला कदम?
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.