/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BITCOIN: अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के बीच वोटिंग और मतगणना का सिलसिला जोरों पर है। इसी बीच प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का मूल्य बढ़कर 75,000 डॉलर के स्तर को पार कर गया, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 63,14,109.26 रुपये के बराबर है। इस वृद्धि के साथ बिटकॉइन ने अपना नया उच्चतम स्तर हासिल किया है, जो इससे पहले के 73,750 डॉलर के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है। आज यानि बुधवार सुबह 8:50 बजे बिटकॉइन 8.4% की तेजी के साथ 75,060 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था।
बिटकॉइन के अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी वृद्धि दर्ज की गई है। दूसरी सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम में भी 7.2% की तेजी देखी गई। अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे BNB में 5%, सोलाना में 13.5%, XRP में 5%, डॉगकोइन में 21.6%, कार्डानो में 6.6%, शीबा इनु में 10%, एवलांच में 12.3% और चेनलिंक में 11.4% की बढ़त दर्ज की गई है। चुनावी रुझानों की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के आठ राज्यों में बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी ओर, कमला हैरिस भी तीन अमेरिकी राज्यों में आगे चल रही हैं। वहीं, वाशिंगटन और डी.सी जैसे प्रमुख राज्यों में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है।
स्विगी का आईपीओ खुलेगा 6 नवंबर को, जानें सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.