आचार संहिता के उल्लंघन पर कुल कितने अपराधियों को किया गया गिरफ्तार, जानिए

0
132
DEVBHOOMI

देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी):  उत्तराखण्ड पुलिस ने आचार संहिता में 532 अपराधियों को गिरफ़्तार कर करोड़ों की शराब को जब्त किया है। डीजीपी

YOU MAY ALSO LIKE

अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को अलर्ट पर रखा गया था। बताते चले कि परसों उत्तराखण्ड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव ख़त्म हो चुके हैं ऐसे में चुनावों को प्रभावित करने वाले कई बड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

8 जनवारी से शुरू हुई अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई :-

1 – राज्य में अभी भी 797 वांछित हैं और पुलिस ने अभी तक 532 अपराधियों को अरेस्ट किया है।

2 – गुंडा एक्ट में 511 बदमाशों पर अभी तक कार्रवाई की गई है जिनमें से 171 अपराधियों पर जिलाबदर की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गयी है।

3 – गैंगस्टर एक्ट के तहत 60 मुकदमों में 43 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार ने किया है।

4- करीब 3 करोड़ 37 लाख रूपये की कीमत की 62 हजार लीटर शराब पुलिस ने पकड़ी है।

5- करीब 4 करोड़ 50 लाख की ड्रग्स के साथ पुलिस ने 211 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

6- 252 अवैध आर्म्स अभी तक पुलिस ने जब्त किये हैं।

7- 3 करोड़ 21 लाख रूपये पुलिस ने बरामद किये हैं।

8- चुनावों में आचार संहिता उलंघन के भी 190 मुकदमें पुलिस ने दर्ज किए हैं।

वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ 21 लाख रुपये पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के दौरान बरामद किए हालांकि इस कैश का चुनाव में इस्तेमाल होना था कि नहीं इसकी जांच की जा रही है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here