/ Jan 12, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
THE RAJASAAB: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘राजा साहब’ को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी और अब आखिरकार मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। प्रभास ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक मारुति कर रहे हैं, जो पहले ‘भले भले मगलदिवोय’, ‘महानुभावुडु’ और ‘मंची रोजुलोचाई’ जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। पोस्टर के अनुसार फिल्म का टीज़र 16 जून 2025 को सुबह 10:52 बजे रिलीज किया जाएगा।

‘राजा साहब’ एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें प्रभास डबल रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म प्रभास की पहली फुल-फ्लेज्ड हॉरर एंटरटेनर है। फिल्म की कहानी में रोमांस, डर और कॉमेडी का तड़का दर्शकों को एक नई दुनिया में ले जाएगा। मेकर्स ने पहले इस फिल्म को अप्रैल 2025 में रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन वीएफएक्स और पोस्ट-प्रोडक्शन से जुड़ी तकनीकी तैयारियों में समय लगने के कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी। इसके बाद कुछ शूटिंग हिस्से और टेक्निकल फिनिशिंग के चलते फिल्म की रिलीज एक बार फिर आगे बढ़ाई गई। अब मेकर्स ने फिल्म के लिए 5 दिसंबर की तारीख को लॉक कर दिया है।

इस फिल्म में प्रभास के साथ मलविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। इन तीनों एक्ट्रेसेस की मौजूदगी फिल्म की स्टोरीलाइन में और भी रंग भरने वाली है। फिल्म को ‘पीपल्स मीडिया फैक्ट्री’ प्रोड्यूस कर रही है, जो अपने भव्य प्रोडक्शन और मजबूत कंटेंट के लिए जानी जाती है। फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिससे यह एक पैन इंडिया फिल्म बन जाती है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी कार्तिक पल्लानी संभाल रहे हैं जबकि संगीत का जिम्मा थमन एस को सौंपा गया है।

हैरी पॉटर सीरीज़ के लिए कलाकारों की घोषणा, ये होंगे मुख्य कलाकार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.