/ Dec 30, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
THE FAMILY MAN: अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली सुपरहिट सीरीज ‘द फैमिली मैन‘ के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी जो गई है। शनिवार को मनोज वाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें शूटिंग के पर्दे के पीछे की झलक दिखाई दी। उन्होंने स्टोरी शेयर करके जानकारी दी कि वेब सीरीज के तीसरे सीजन का शूट पूरा हो गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही राज और डीके द्वारा निर्देशित इस सीरीज का तीसरा सीजन लोगों के सामने आयेगा।
द फैमिली मैन एक भारतीय एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाया है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी के थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (TASC) के लिए सीक्रेट रूप से काम करता है। सीरीज का पहला सीजन जून 2018 में रिलीज हुआ था, जो तुरंत ही दर्शकों के बीच एक हिट बन गया। इसके बाद दूसरे सीजन की शूटिंग 2019 में शुरू हुई और 2020 में रिलीज हुआ। श्रीकांत तिवारी के किरदार में मनोज बाजपेयी को दर्शकों ने खूब सराहा था।
मनोज बाजपेयी के साथ इस सीरीज में प्रियामणि, शारिब हाश्मी, अश्लेषा ठाकुर जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं। प्रियामणि श्रीकांत की पत्नी के रूप में नजर आईं, जबकि शारिब हाश्मी उनके दोस्त और सहकर्मी के रूप में दिखाई दिए। वहीं सामंथा रुथ प्रभु ने दूसरे सीजन में मुख्य खलनायक का किरदार निभाया था। राज और डीके ने सुमन कुमार के साथ मिलकर इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है, जबकि इसके डायलॉग सुमित अरोड़ा और सुमन कुमार ने तैयार किए हैं।
मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार हादसे का शिकार, एक मजदूर की मौत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.