दु:खद : तेज रफ्तार डंपर ने दो स्कूटी सवारों को कुचला, एक की मौत; एक गंभीर हालत में

0
353
दु:खद : तेज रफ्तार डंपर ने दो स्कूटी सवारों को कुचला, एक की मौत; एक गंभीर हालत में

दु:खद : तेज रफ्तार डंपर ने दो स्कूटी सवारों को कुचला, एक की मौत; एक गंभीर हालत में

हरिद्वार/रुड़की, ब्यूरो। हरिद्वार जनपद में आज एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। एक स्कूटी सवार को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया जिससे वाहन सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक सवार बाल-बाल बचकर गंभीर घायल हुआ है। आरोपी ट्रक ड्राइवर टक्कर मारकर मौके से नौ-दो ग्यारह हो गया। पुलिस अभी तक मृतक की शिनाख्त भी नहीं कर पाई है। घायल सवार का रुड़की के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि आज हरिद्वार के भगवानपुर-इमली खेड़ा बाईपास रोड के दरियापुर तिराहे के पास एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने एक स्कूटी को भीषण तरीके से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे में स्कूल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जबकि मृतक सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दु:खद : तेज रफ्तार डंपर ने दो स्कूटी सवारों को कुचला, एक की मौत; एक गंभीर हालत में

दु:खद : तेज रफ्तार डंपर ने दो स्कूटी सवारों को कुचला, एक की मौत; एक गंभीर हालत में

बता दें कि आज शनिवार को स्कूटी पर सवार सचिन निवासी पीठ बाजार जगजीतपुर कनखल अपने साथी के साथ भगवानपुर से हरिद्वार की ओर जा रहे था। जैसे ही वह दरियापुर तिराहे पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने स्कूटी को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दूसरा सवार सचिन घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सचिन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। यहाँ डाॅक्टरों ने घायल को प्रथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया स्कूटी सवार एक व्यक्ति को मौके पर मौत हो गई। मृतक का नाम पता नही चल पाया है। घायल सचिन को उपचार के लिए रूडकी अस्पताल भिजवा दिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार डंपर ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : राॅन्ग साइड से जा रही बरात की जीप कंटेनर में जा घुसी, मची चीख पुकार; जीप का बना कचूमर