/ Dec 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

टिहरी जिले को मिली सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को मिला पीजी का दर्जा, 15 सीटों को मिली मंजूरी

TEHRI NURSING COLLEGE UPGRADATION: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुपालन में टिहरी जिले के सुरसिंहधार स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज को अब पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कॉलेज के रूप में उच्चीकृत कर दिया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की एक विस्तृत समीक्षा बैठक ली, जिसमें कॉलेज को लेकर गहन चर्चा की गई। राजकीय नर्सिंग कॉलेज नई टिहरी में एमएससी नर्सिंग कार्यक्रम शुरू करने के लिए 15 नई सीटों की सिफारिश की गई है।

TEHRI NURSING COLLEGE UPGRADATION
TEHRI NURSING COLLEGE UPGRADATION

TEHRI NURSING COLLEGE UPGRADATION: मुख्यमंत्री की घोषणा पर स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई

समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने अधिकारियों से प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट तलब की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि शासन द्वारा 14 अगस्त 2025 को ही इस प्रस्ताव के लिए जरूरी वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी कर दी गई थीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नर्सिंग शिक्षा को मजबूत बनाने और पहाड़ों में विशेषज्ञ नर्सिंग स्टाफ तैयार करने के लिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।

TEHRI NURSING COLLEGE UPGRADATION
TEHRI NURSING COLLEGE UPGRADATION

निरीक्षण समिति ने सौंपी सकारात्मक रिपोर्ट

सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज की वर्तमान स्थिति और पीजी कक्षाओं के संचालन की संभावनाओं को परखने के लिए विभाग ने 12 नवंबर 2025 को एक निरीक्षण समिति का गठन किया था। इस समिति को परिसर का भौतिक सत्यापन करके अपनी रिपोर्ट देनी थी। समिति ने 14 नवंबर 2025 को कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया और अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि कॉलेज के पास पीजी स्तर की पढ़ाई शुरू करने के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं।

TEHRI NURSING COLLEGE UPGRADATION
TEHRI NURSING COLLEGE UPGRADATION

मानकों पर खरा उतरा कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर

निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, सुरसिंहधार कॉलेज के पास कुल 71,900.33 वर्गफुट क्षेत्र उपलब्ध है। इसमें से 32,452.97 वर्गफुट क्षेत्र शैक्षणिक गतिविधियों के लिए और 39,447.36 वर्गफुट क्षेत्र हॉस्टल के लिए निर्धारित है। समिति ने पाया कि कॉलेज परिसर में भवन, कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और मल्टीपरपज़ हॉल पर्याप्त संख्या में हैं। इसके अलावा, क्लीनिकल पोस्टिंग और प्रशिक्षण के लिए कॉलेज के पास 100 बेड का जिला चिकित्सालय बौराड़ी और 50 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्रनगर उपलब्ध है, जो नर्सिंग काउंसिल की अनिवार्य शर्तों को पूरा करता है।

ये भी पढ़िए-

SSC GD CONSTABLE 2026
SSC GD CONSTABLE 2026

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2026 की प्रक्रिया शुरू, 25487 पदों के लिए आवेदन मांगे गए, ये है लास्ट डेट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.