/ Mar 24, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में टिहरी झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं मंजूर

Tehri Lake tourism: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिहरी झील प्रोजेक्ट के तहत कई नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस प्रोजेक्ट पर उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें समावेशी और जलवायु अनुकूल पर्यटन विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस बैठक में मुख्य सचिव ने मदन नेगी रोपवे सब-प्रोजेक्ट के लिए ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी नियुक्त करने की अनुमति दी। इसके अलावा, नई टिहरी में ₹54.05 करोड़ की लागत से सीवर नेटवर्क के साथ 5 नए एमएलडी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और ₹37.11 करोड़ की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के निर्माण को भी मंजूरी दी गई।

Tehri Lake tourism
Tehri Lake tourism

Tehri Lake tourism: इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी

बैठक में महादेव मंदिर के लिए ₹1.46 करोड़ की डीपीआर लागत और प्रवेश द्वारों के निर्माण के लिए ₹2.33 करोड़ की योजना को भी स्वीकृति दी गई। इसके अलावा, मुख्य सचिव ने वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर की स्थापना को मंजूरी दी, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकेगा। इसमें प्रोजेक्ट कर्मियों के लिए टीए/डीए भत्तों के साथ महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव को स्वीकृति दी गई। साथ ही, ग्रामीण जलापूर्ति के लिए उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा सेंटेज चार्ज के प्रस्ताव को वित्त विभाग में भेजने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिव विनीत कुमार, अभिषेक रूहेला, ललित मोहन रयाल सहित वित्त, पर्यटन और टिहरी जिलाधिकारी के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढिए-

KATHGODAM RPF OFFICER ARRESTED
KATHGODAM RPF OFFICER ARRESTED

काठगोदाम में आरपीएफ दरोगा और तकनीशियन 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.