/ Sep 10, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TEHRI BUS ACCIDENT: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-खाड़ी पर चंबा के पास नगणी के समीप घुत्तू से देहरादून जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
यह दुर्घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई, जब बस संख्या UK-07 PA-1234 में करीब 20 यात्री देहरादून जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी और एक तीखे मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और श्री देव सुमन अस्पताल, नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। टिहरी पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है और इस दिशा में प्रयास जारी हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में इन 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.