तीन बच्चों की मां को घर से भगाया और पहना दिया बुर्का, हिंदुवादी संगठनों में आक्रोश

0
299

रुद्रपुर, ब्यूरो। अपराधों के लिए सुर्खियों में रहने वाले यूपी से सटे उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में एक धर्म विशेष के युवक ने तीन बच्चों की मां को घर से भगाया और अपने घर ले जाकर धर्म परिवर्तन करवाने के साथ ही बुर्का भी पहना दिया। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। एक दिन पहले ही हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने बाजपुर क्षेत्र की पुलिस चौकी बरहैनी पहुंचकर विरोध जताने के साथ आरोपी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे करने की मांग उठाई। महिला के पति समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि महिला को साजिशन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। इसके साथ आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग महिला का अपहरण कर हल्द्वानी भी ले गया। इसके फुटेज नया गांव और हल्द्वानी के सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट दिख रहे हैं।

ऊधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर क्षेत्र में सामने आए इस मामले से इलाके में हड़कंप और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मामले में विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि कुछ समय से लव जिहाद वाली ऐसी घटनाएं जयादा बढ़ रही हैं। उन्होंने इस मामले में एक दिन पहले कोतवाली कस्बा इंचार्ज भगवान गिरी गोस्वामी का घेराव किया था। मामले में जल्द कार्रवाई कर महिला को बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इधर, पुलिस इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लोगों से भी संयम बरतने की बात कहते हुए कहा कि पूरी तत्परता व निष्पक्षता के साथ पुलिस अपना काम कर रही है।