/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TAHAWWUR RANA: 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आखिरकार भारत लाया गया है। 64 वर्षीय राणा को गुरुवार शाम अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली लाया गया। उसे अमेरिकी गल्फस्ट्रीम G550 विमान से दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर उतारा गया। वहां उसका मेडिकल चेकअप हुआ, जिसके बाद उसे सीधे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के मुख्यालय ले जाया गया। यहीं उसने भारत पहुंचने के बाद अपनी पहली रात बिताई।
एयरपोर्ट से राणा को सीधे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया, जहां उससे लंबी पूछताछ हुई। रात करीब 2 बजे कोर्ट में बंद कमरे में सुनवाई हुई। स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह ने NIA की 18 दिन की कस्टडी की मांग को मंजूर कर लिया। हालांकि एजेंसी ने कोर्ट से 20 दिन की रिमांड मांगी थी और इस दौरान कई ईमेल और सबूतों का हवाला भी दिया गया था। कोर्ट की कार्यवाही और पूछताछ में ही देर रात तक समय लग गया। इसी दौरान राणा की पहली तस्वीर भी सामने आई, जिसमें एनआईए अधिकारी उसे पकड़कर ले जा रहे थे।
राणा को भारत लाने से पहले एनआईए और खुफिया एजेंसी रॉ की एक संयुक्त टीम बुधवार को अमेरिका रवाना हुई थी और उसी टीम ने उसे भारत लाकर जांच एजेंसियों के हवाले किया। तहव्वुर राणा पर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA के तहत हत्या, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश और आतंकवादी गतिविधियों जैसे गंभीर आरोप हैं। अगर ये आरोप साबित होते हैं, तो उसे उम्रकैद या मौत की सजा तक हो सकती है। फिलहाल वह NIA की कस्टडी में है और आने वाले दिनों में उससे कई अहम राज खुलने की उम्मीद की जा रही है।
सूरत में जहरीला पानी पीने से 118 कर्मचारी बीमार, दो की हालत गंभीर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.