T20 वर्ल्ड कप का सपना टूटा, सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार

0
338
T20 world cup 2022 news

T20 world cup 2022: सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का सफर खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को बुरी तरह मात दी है. एडिलेड में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया। एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के आगे टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट ने घुटने टेक दिए । भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने बेहद ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है.

T20 world cup 2022: टीम इंडिया की 2 बड़ी गलतियां

अर्शदीप को दूसरा ओवर नहीं देना
अर्शदीप ने पावर प्ले में एक ओवर में 8 रन दिए। 4 बॉलर्स में सबसे कम इकॉनमी अर्शदीप की थी। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें दूसरा ओवर नहीं दिया, जबकि वे शुरुआत में विकेट लेते हैं। अर्शदीप को दूसरा ओवर नहीं देना कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की बड़ी गलती रही।

भुवनेश्वर कुमार ने स्विंग नहीं कराई

भुवनेश्वर कुमार जब पहला ओवर डालने आए तो उन्हें स्विंग मिल रही थी, लेकिन तीसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने पंत को आगे से कीपिंग करने को कहा। यानी भुवनेश्वर कुमार के आगे गेंद डालकर स्विंग कराने के चांस एकदम खत्म हो गए। अक्षर पटेल ने ज्यादातर छोटी लेंथ की गेंदें फेंकी, जिन्हें बटलर और हेल्स ने बाउंड्री में तब्दील किया।

T20 world cup 2022: इंग्लिश ओपनर्स एलेक्स हेल्स ने 183 के स्ट्राइक रेट से 86 बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 163 के स्ट्राइक रेट से 80 का स्कोर किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की और बड़ी ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

T20 world cup 2022

T20 world cup 2022 :  हार्दिक पंड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

इस से पहले विराट कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंदों पर 63 रन बनाए। हार्दिक का स्ट्राइक रेट 190 रहा। एक वक्त 150 से कम में सिमटती दिखाई दे रही इंडिया को 168 रन तक पहुंचा दिया। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के मारे।

ये भी पढ़ें.. साधु नाबालिग लड़कियों को देता था ड्रग्स और करता था दुष्कर्म

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com