/ Nov 11, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए निवेशक बीएसई की वेबसाइट या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर जा सकते हैं। बीएसई की वेबसाइट पर जाकर ‘Equity’ इश्यू टाइप और ‘Swiggy’ इश्यू नाम का चयन करना होगा, इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर डालकर ‘I’m not a robot’ पर क्लिक करके सर्च करना होगा। इसके बाद अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा। रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने के लिए कंपनी का चयन करने के बाद पैन, एप्लीकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी या अकाउंट नंबर/IFSC में से किसी एक विकल्प का चयन कर जानकारी भरकर सबमिट करना होगा। फिर शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।(SWIGGY SHARE)
स्विगी का आईपीओ 11,327.43 करोड़ रुपये का था, जिसमें नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल का मिश्रण था। हुंडई मोटर के 27,870 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आईपीओ के बाद यह इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ था। स्विगी के आईपीओ में निवेशकों ने 6-8 नवंबर तक 371-390 रुपये के प्राइस बैंड और 38 शेयरों के लॉट में निवेश किया। इस आईपीओ को निवेशकों से मिलाजुला रिस्पांस मिला था और हर श्रेणी का आरक्षित हिस्सा पूरा नहीं हो पाया था। कुल मिलाकर आईपीओ 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 6.02 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.41 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.14 गुना और कर्मचारियों का हिस्सा 1.65 गुना भरा था।
स्विगी का आईपीओ खुलेगा 6 नवंबर को, जानें सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.