/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UK VIP NUMBER: उत्तराखंड परिवहन विभाग ने बीते रविवार को यूके 04 एपी सीरीज के वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर की नीलामी का पहला चरण पूरा कर लिया है। तीन दिन तक चली और रविवार तक 23 रजिस्ट्रेशन नंबरों की बोली लगाई गई। इस नीलामी प्रक्रिया में विशेष रूप से वीआईपी नंबरों को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। नीलामी का सबसे महंगा नंबर 0002 रहा, जिसके लिए 8 लाख 61 हजार रुपये तक की बोली लगी। इसके बाद 9999 नंबर के लिए दो लाख 30 हजार रुपये की बोली लगी। फिलहाल इस नीलामी में 0001 और 0005 नंबरों की बोली में तकनीकी समस्या आने के कारण इनकी बोली को होल्ड कर दिया गया।
नीलामी के दौरान सबसे कम बोली 9000 और 0777 नंबरों के लिए 10,000 रुपये की रही। 0001 और 0786 नंबरों के लिए न्यूनतम शुल्क एक लाख रुपये था, जबकि 0002 से लेकर 0009, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, और 9999 नंबरों के लिए न्यूनतम शुल्क 25 हजार रुपये रखा गया था। वहीं, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0100, 0101, 0777, 0999, 7770, 7070, 7272, 7979, 9000, और 9191 नंबरों के लिए न्यूनतम शुल्क 10 हजार रुपये निर्धारित किया गया था।
उत्तराखंड में 2000 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन शुरू, 29 नवंबर तक करें आवेदन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.