/ Aug 22, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SURKANDA DEVI ROPEWAY: उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर का रोपवे संचालन 23 अगस्त 2025 से 26 दिनों तक बंद रहेगा। रोपवे बंद रहने की अवधि में श्रद्धालुओं को कद्दूखाल से लगभग डेढ़ किलोमीटर की खड़ी पैदल चढ़ाई कर मंदिर तक पहुंचना होगा। इस दौरान रोपवे का तकनीकी निरीक्षण और आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। यह नियमित वार्षिक मेंटेनेंस है, जिसे हर साल किया जाता है। 18 सितंबर 2025 से सुबह 8 बजे से रोपवे सेवा पुनः शुरू हो जाएगी और श्रद्धालुओं को सामान्य रूप से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सुरकंडा देवी मंदिर समुद्र तल से 2,750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। रोपवे सेवा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं को डेढ़ से दो घंटे की कठिन पैदल चढ़ाई करनी पड़ती थी, जो खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगजनों के लिए चुनौतीपूर्ण रहती थी। वर्ष 2022 में शुरू की गई इस रोपवे सेवा ने श्रद्धालुओं को केवल 5 से 10 मिनट में मंदिर तक पहुंचने की सुविधा दी थी। वर्तमान में रोपवे का किराया 177 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.