थराली /चमोली (मोहन गिरी): चमोली जिले के कुलसारी इलाके में जबरकोट-ककड़तोली में खुल रहे स्टोन क्रशर के खिलाफ जबरकोट के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है और क्रशर को यहां से हटाने की मांग की है। इस मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं के साथ तहसील परिसर पहुंचे और पूर्व में उपजिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन पर कार्यवाही करने की मांग की। ग्रामीणों ने तहसील परिसर में सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने पूर्व में भेजे ज्ञापन में स्टोन क्रशर के पास 50 से 60 मीटर दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी और स्कूल होने का दावा किया था। वहीं, स्टोन क्रशर से उत्सर्जित धूल कणों से पेयजल स्रोतों को नुकसान पहुंचने की बात कही।
आंगनबाड़ी और स्कूल के पास लग रहे स्टोन क्रशर के खिलाफ ग्रामीण लामबंद ! जमकर हंगामा, प्रदर्शन
इस बारे में पूछे जाने पर तहसीलदार थराली प्रदीप नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों की आपत्तियों पर संयुक्त निरीक्षण किया जा चुका है और निरीक्षण में स्टोन क्रशर मानकों के अनुरूप ही लग रहा है। उन्होंने कहा कि मानकों से इतर अगर स्टोन क्रशर में कुछ खामियां पाई गई तो जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।