Home हरिद्वार स्टोन क्रेशर मालिकों पर पड़े ग्रामीण भारी, ग्रामीणों ने रोकी खनन की...

स्टोन क्रेशर मालिकों पर पड़े ग्रामीण भारी, ग्रामीणों ने रोकी खनन की गाड़ियां

0

स्टोन क्रेशर मालिकों ने ग्रामीणों पर लगाया जबरदस्ती खनन की गाड़ियों को रोकने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार (संवाददाता- अरुण कश्यप): सुल्तानपुर लक्सर क्षेत्र बाणगंगा में स्थित स्टोन क्रेशर मालिकों ने भोगपुर व टांडा भागमल के कुछ लोगों पर वैध खनन से भरी डंपर गाडियों को रोकने का आरोप लगाया है। स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व मालिकों ने टांडा भागमल निवासी पवन सरदार, रकम सिंह, हुकम सिंह, प्रमोद सिंह, रविंद्र सरदार, गुरुमुख और भोगपुर से स्वराज अमित राठी, अरुण राठी, विपिन, सुनील आदि लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

तहरीर में लिखा है कि भोगपुर क्षेत्र में हमारी एसोसिएशन के नियमों द्वारा संचालित सभी स्टोन क्रेशर संचालित किए जा रहे हैं। क्षेत्र में राजस्व विभाग की अनुमति से खनन पट्टे भी संचालित हो रहे हैं। 14 मार्च 2022 को टांडा भाग मल और भोगपुर निवासी उक्त लोगों के द्वारा रास्ते में टेंट लगाकर जबरदस्ती वैध खनन से भरी गाड़ियों को रोका जा रहा है जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निशांत भैरव ने तहरीर में बताया है कि रात को रविंद्र सरदार कुछ लोगों के साथ कमल स्टोन क्रेशर पर आए और क्रेशर के मुंशी शुभम राणा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और वहां पर खड़ी गाड़ियों को माल ना बेचने का दवाव बनाने लगे। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर   कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया की स्टोन क्रेशर एसोसिएशन की तरफ से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version