/ Jul 17, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, ये सेक्टर्स हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

STOCK MARKET TODAY: आज भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 375.41 अंक यानी 0.45% की गिरावट के साथ 82,259.32 पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी 101.35 अंक या 0.40% की गिरावट के साथ 25,094.50 के स्तर पर बंद हुआ। यह गिरावट वैश्विक बाजारों में मिले-जुले संकेतों, कॉर्पोरेट आय की घोषणाओं और निवेशकों की सतर्कता के चलते आई। दिन के कारोबार में सबसे ज्यादा दबाव ऑटो, आईटी और मेटल सेक्टर पर देखा गया। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.85% और निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.93% की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि मेटल इंडेक्स में 0.70% की गिरावट दर्ज की गई।

STOCK MARKET TODAY
STOCK MARKET TODAY

STOCK MARKET TODAY: ये सेक्टर्स हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

रियल्टी और पीएसयू बैंक सेक्टर थोड़ी मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.45% और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.62% की तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 12 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि 18 में गिरावट रही। इंडसइंड बैंक ने 2.8% की तेजी के साथ टॉप गेनर का स्थान हासिल किया। इसके अलावा पावर ग्रिड (1.5%), बजाज फाइनेंस (1.3%) और एनटीपीसी (1.2%) में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, जोमैटो (3.5%), टेक महिंद्रा (2.1%), इंफोसिस (1.9%) और मारुति सुजुकी (1.7%) टॉप लूजर्स रहे। निफ्टी के 50 में से 32 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 18 शेयरों में तेजी देखी गई।

STOCK MARKET TODAY
STOCK MARKET TODAY

बाजार पर दबाव की प्रमुख वजहें: वैश्विक संकेत और एफआईआई की बिकवाली

अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी, वैश्विक स्तर पर कमजोरी और विदेशी निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली के कारण बाजार पर दबाव बना रहा। जापान का निक्केई 0.4% और कोरिया का कोस्पी 0.7% की गिरावट के साथ बंद हुआ। 16 जुलाई को एफआईआई ने भारतीय बाजार से 250 करोड़ रुपये की निकासी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,200 करोड़ रुपये की खरीदारी की। रुपये में भी गिरावट देखी गई, जो 21 पैसे टूटकर 85.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1.8 लाख करोड़ रुपये घटकर 440.5 लाख करोड़ रुपये परआ गया।

ये भी पढिए- 

STOCK MARKET TODAY
STOCK MARKET TODAY

आज शेयर मार्केट का ऐसा रहा हाल, इन सेक्टर्स में रही तेजी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.