/ Mar 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
STEVE SMITH: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। स्मिथ, जो इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे थे, ने भारत से चार विकेट से हारने के तुरंत बाद अपने साथियों को बताया कि यह उनका आखिरी वनडे मैच था। स्टीव स्मिथ ने कहा, “यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। बहुत सारी यादगार उपलब्धियां रही हैं। दो वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर का सबसे खास हिस्सा रहा।”
2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले स्टीव स्मिथ ने कुल 169 वनडे मैच खेले, जिनमें 5727 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 43.06 और स्ट्राइक रेट 87.13 का रहा। उन्होंने 12 शतक और 34 अर्धशतक लगाए, जबकि वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 164 रन की रही। उन्होंने 116 टेस्ट मैचों की 206 पारियों में 56.75 की औसत से 10,271 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी 239 रन की रही, और उन्होंने चार दोहरे शतक भी लगाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। स्मिथ ने 67 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24.86 की औसत से 1094 रन बनाए, जिनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
आधुनिक क्रिकेट के “फैबुलस फोर”—विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन अब अपने करियर के उस मोड़ पर हैं जहां संन्यास की चर्चाएं तेज हो रही हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने पहले ही कुछ फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, जबकि अन्य के भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने जून 2024 में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। अब स्टीव स्मिथ के सन्यास के बाद नजरें जो रूट और केन विलियमसन पर हैं। जो सक्रिय रूप से तीनों फॉर्मैट खेल रहें हैं।
भारत न्यूज़ीलैंड मैच में आखिर क्यों कोहली ने की अक्षर पटेल के पैर छूने की कोशिश?
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.