/ Dec 08, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
STARLINK INDIA PRICE: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के सैटेलाइट इंटरनेट वेंचर ‘स्टारलिंक’ ने भारत में अपनी एंट्री की तैयारियां तेज कर दी हैं। महीनों की विनियामक प्रक्रियाओं और जमीनी कामकाज के बाद कंपनी ने औपचारिक रूप से भारत के लिए अपने मंथली रेजिडेंशियल प्लान (घरेलू उपयोग) की कीमत का खुलासा कर दिया है। स्टारलिंक का मुख्य उद्देश्य देश के उन दूरदराज और पिछड़े इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाना है, जहां अभी भी नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट को अपडेट करते हुए भारतीय बाजार के लिए सब्सक्रिप्शन की कीमतें लिस्ट कर दी हैं।

स्टारलिंक इंडिया की वेबसाइट पर दी गई नई जानकारी के अनुसार, भारत में इसके ‘रेजिडेंशियल पैकेज’ की कीमत 8,600 रुपये प्रति माह तय की गई है। हालांकि, इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए ग्राहकों को एक हार्डवेयर किट भी खरीदनी होगी। इस किट की वन-टाइम (एक बार) कीमत 34,000 रुपये रखी गई है। कंपनी ने अपने पैकेज में ग्राहकों को लुभाने के लिए अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी है। इसके साथ ही, नए यूजर्स को सर्विस चेक करने और समझने के लिए 30 दिनों का ट्रायल पीरियड भी दिया जाएगा, ताकि वे सेवा की गुणवत्ता का आकलन कर सकें।

स्टारलिंक ने अपनी तकनीक के बारे में दावा किया है कि उनका सिस्टम हर तरह के मौसम में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी 99.9 प्रतिशत से अधिक अपटाइम (बिना रुके सर्विस) देने का दावा कर रही है। स्टारलिंक ने इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया है। यह एक ‘प्लग-एंड-प्ले’ सेटअप है, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को इंटरनेट शुरू करने के लिए सिर्फ इक्विपमेंट को प्लग इन करना होगा और उसे आसमान की तरफ पॉइंट करना होगा। इसके लिए किसी जटिल इंस्टॉलेशन या लोकल केबल इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भले ही कंपनी ने घरेलू यूजर्स के लिए कीमतों का खुलासा कर दिया है, लेकिन अभी तक ‘बिजनेस सब्सक्रिप्शन टियर’ यानी व्यावसायिक प्लान की कीमतों की जानकारी साझा नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में अपने कमर्शियल ऑफर्स की रूपरेखा भी स्पष्ट कर देगी। स्टारलिंक अपनी रोलआउट योजनाओं को अंतिम रूप देने और संबंधित सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत जारी रखने के साथ ही अपनी विस्तार रणनीति पर काम कर रही है। खबरों के मुताबिक, स्पेसएक्स भारत में नेटवर्क की स्थिरता और सर्विस क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कई शहरों में ग्राउंड स्टेशन स्थापित करने की भी योजना बना रही है।

भारत में स्टारलिंक की महत्वकांक्षाओं का अंदाजा कंपनी द्वारा शुरू किए गए भर्ती अभियान से भी लगाया जा सकता है। अक्टूबर के अंत में स्पेसएक्स ने लिंक्डइन पर अपने बेंगलुरु कार्यालय के लिए कई पदों पर नौकरियां निकाली थीं। इनमें पेमेंट्स मैनेजर, अकाउंटिंग मैनेजर, सीनियर ट्रेजरी एनालिस्ट और टैक्स मैनेजर जैसे पद शामिल थे। इससे पहले, जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान एलन मस्क ने स्टारलिंक के भारत आने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि भारत में इस सर्विस का विस्तार उन क्षेत्रों को इंटरनेट देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा जो अब तक इससे वंचित हैं।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.