स्टेडियम में IAS के कुत्ते की इवनिंग वॉक का मामला ; IAS दंपत्ति का हुआ ट्रांसफर

0
211

दिल्ली , ब्यूरो :   त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में बाधा बनकर अपना कुत्ता घुमाने वाले दंपत्ति का ट्रांसफर कर दिया गया है। एमएचए ने गुरूवार देर रात 26 मई को IAS संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा का ट्रांसफरकर दिया है। एक तरफ जहां संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख किया गया है। तो वहीं उनकी पत्नी रिंकू डुगंगा का तबादला अरुणाचल प्रदेश में किया गया है। बता दें कि लद्दाख से अरुणाचल की दूरी करीब 3,100 किमी की है।

बता दें कि दिल्ली सरकार के संचालित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ी और कोच शाम 7 बजे के बाद प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे। वजह तो ऐसी है कि शायद आपने कभी सुनी भी न हो। दरसअल यहां रोज शाम 7 बजे के बाद  VIP कुत्ते इवनिंग वॉक ( EVENING WALK)  करते थे। दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को हर रोज त्यागराज स्टेडियम में इवनिंग वॉक कराते हैं। ऐसा कई महीनों से चल रहा था । हालांकि पूरे मामले में पसंजीव खिरवार ने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा है, ‘मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात बिलकुल गलत। क्योंकि मैं कभी-कभी ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। जब स्टेडियम में खिलाड़ी नहीं होते हैं, तभी मैं ट्रैक पर जाता हूं। और मैने कभी किसी भी खिलाड़ी को स्टेडियम से बाहर जाने को नहीं कहा है। और मैं कुत्ते को भी तभी ट्रैक पर छोड़ता हूं, जब वहां कोई नहीं होता है। लेकिन फिर भी अगर ये आपत्तिजनक है तो मैं इसे बंद कर देता हूं।’

Capture 36

संजीव खिरवार की पत्नी भी हैं IAS

IAS संजीव खिरवार की पत्नी रिंकू धुग्गा एजीएमयूटी कैडर के 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। जो स्टेडियम में अपने पति संजीव खिरवार के साथ घूमती हुई दिखाई दी हैं। वहीं संजीव खिरवार 1994 बैच के AGMUT कैडर के आईएएस अफसर हैं। जो की दिल्ली सरकार में प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे। वहीं पर्यावरण एवं वन विभाग का कार्य करने के साथ ही वो दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर भी कार्यरत हैं थे