नई टिहरी, ब्यूरो। उत्तराखंड में विदेशियों और पर्यटकों को स्मैक बेज रहा एक अन्तरर्राज्यीय गिरोह के शातिर तस्कर को नई टिहरी पुलिस ने मुनीकीरेती इलाके से अरेस्ट किया है। गिरफ्तार बदमाश से 5.30 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार इस स्मैक की कीमत अन्तरराज्यीय बाजार में 1 लाख 20 हजार रुपये है।
मुनिकीरेती में विदेशियों और पर्यटकों को स्मैक बेच रहा तस्कर अरेस्ट, लाखों की स्मैक बरामद
जनपद में कावड़ यात्रा व लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए टिहरी पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। टिहरी पुलिस ने मुनिकीरेती क्षेत्र में पर्यटकों व विदेशी लोगों को स्मैक बेच रहे अन्तरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से 5.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, इसकी कीमत अन्तरराज्यीय बाजार में 1 लाख 20 हजार रुपये है। बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त राजस्थान के जिला नागौर का रहना वाला है और पहले भी मुनिकीरेती क्षेत्र में बेच चूका है। टूरिस्ट पैलेस पर अभियुक्त बेची जाती है। आरोपी तस्कर को मुनिकीरेती में विदेशी लोग व पर्यटकों से स्मैक का अच्छा दाम मिल जाता था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और वह स्मैक कहाँ से लाया है। इन आरोपियों के खिलाफ भी जांच के बाद सख्त कार्यवाही की जाएगी।