/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SIKANDAR: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ का आधिकारिक टीजर अब रिलीज हो चुका है। फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी होते ही यह मीडिया और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया था। फिल्म के निर्माताओं ने पहले ही यह घोषणा की थी कि ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज होगी, और इस फिल्म में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
इस फिल्म के आधिकारिक टीजर को 27 दिसंबर, 2024 को सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन के कारण फिल्म के प्रचार को थोड़ा स्थगित कर दिया गया। ऐसे में, फिल्म का टीजर अब 28 दिसंबर को जारी किया गया। ‘सिकंदर’ एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।
सिनेमाघरों के बाद OTT पर धूम मचाने आई ये इंटरटेनिंग फिल्में
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.