/ Dec 28, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
BANK OF BARODA RECRUITMENT 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों में एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर, सीनियर मैनेजर क्रेडिट एनालिस्ट और कई अन्य तकनीकी और प्रशासनिक पद शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है, इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस भर्ती के तहत कुल 1267 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर, मैनेजर- सेल्स, डेवलपर इंजीनियर, एआई स्पेशलिस्ट, सीनियर मैनेजर क्रेडिट एनालिस्ट, ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर सिविल इंजीनियर, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर समेत अन्य कई पद शामिल हैं। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹600 शुल्क है। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹100 है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर “करियर” टैब पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर जाना होगा। नए उपयोगकर्ताओं को पंजीकरण करना होगा, जिसमें उन्हें अपनी बुनियादी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर भरने होंगे। पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करेंगे और आवेदन पत्र में आवश्यक शैक्षिक और व्यक्तिगत विवरण भरेंगे। इसके बाद, उम्मीदवार को अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अंत में, अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में PO के 600 पदों पर भर्ती, आखिरी डेट 16 जनवरी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.