शोभायात्रा के दौरान बवाल, पथराव और आगजनी, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल..

0
193

रुड़की (दीप रमोला): भगवानपुर में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान अलग-अलग समुदाय के दो गुटों में झड़प हो गई। विवाद भजन बंद कराने से शुरू हुआ। मारपीट और पथराव में एक चौकी इंचार्ज समेत दोनों पक्षों के 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गुस्से में कुछ लोगों ने वाहनों को भी आग लगाई। बवाल थामने के लिए पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत को भगवानपुर आना पड़ा देर रात तक पुलिस अधिकारी शांति बनाने की जद्दोजहद में जुटे हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, भगवानपुर कस्बे के गांव डाटा जलालपुर में शनिवार शाम को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा मंदिर से होकर गांव से से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि इस बीच शोभायात्रा दूसरे पक्ष के मोहल्ले से गुजरी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने शोभायात्रा में बज रहे भजनों को बंद करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। उसी दौरान पथराव शुरू हो गया और कई लोग घायल हो गए। गांव के जिम्मेदार लोगों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उपद्रवियों ने किसी की बात नहीं बनी। भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर लाठियां फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने भी भगवानपुर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान गांव पहुंची विधायक ममता राकेश और पुलिस अधिकारियों को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। देर रात तक शोभायात्रा में शामिल लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। माहौल खराब करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। इस मामले में जो लोग भी दोषी हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया है। खासतौर पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस घूम घूम कर गश्त कर रही है।