/ Dec 21, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SHREYAS IYER: विजय हजारे ट्रॉफी 2024 शुरू हो चुकी है और पहले ही दिन मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया। कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए अय्यर ने केवल 50 गेंदों में शतक पूरा किया और 114 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी में 55 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। श्रेयस अय्यर के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मुंबई ने कर्नाटक के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 384 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
अय्यर के अलावा आयुष म्हात्रे, हार्दिक तमोरे और शिवम दुबे ने भी अपनी बल्लेबाजी से अच्छा योगदान दिया। आयुष म्हात्रे ने 82 गेंदों में 72 रन, हार्दिक तमोरे ने 94 गेंदों में 84 रन और शिवम दुबे ने 36 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूत किया। वहीं, कर्नाटक के गेंदबाज इस मैच में महंगे साबित हुए। विद्याधर पाटील ने 10 ओवरों में 103 रन लुटाए, जबकि प्रवीण दुबे ने 10 ओवर में 89 रन दिए और श्रेयस गोपाल ने 65 रन खर्च किए। कर्नाटक की गेंदबाजी मुंबई के सामने कमजोर नजर आई, जिससे मुंबई का स्कोर इतना बड़ा बन सका।
रूस में 9/11 जैसी घटना, कजान शहर पर हुआ बड़ा ड्रोन हमला
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.