/ Oct 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SHARDA CORRIDOR PROJECT: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय में शारदा कॉरिडोर विकास परियोजना की विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के सभी कार्य जनता की अपेक्षाओं और स्थानीय आस्था के अनुरूप हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि शारदा कॉरिडोर विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य लगभग 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का समग्र विकास करना है ताकि यह क्षेत्र धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन और पर्यावरणीय दृष्टि से सशक्त और आकर्षक बन सके।

मुख्यमंत्री ने परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 38 प्रमुख कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से पूरे किए जाएं। इन कार्यों में शारदा घाट का पुनर्विकास, सिटी ड्रेनेज प्लान–1, रणकोची माता मंदिर का पुनरुद्धार, बनबसा में हेलीपोर्ट का विकास, चूका से चल्थी तक माउंटेन बाइक ट्रेल निर्माण, बनबसा में अंतरराष्ट्रीय सीमा बाजार का विकास, श्रद्धा पथ नदी तट का सौंदर्यीकरण, शारदा रिवरफ्रंट का मास्टर प्लान और एयरो स्पोर्ट्स सुविधाओं का निर्माण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण और हस्तांतरण से संबंधित कार्यों को शीघ्रता एवं प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों में पर्यावरण संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाए और सभी डिजाइन एवं ढांचे क्षेत्र की पारंपरिक संस्कृति और स्थापत्य शैली के अनुरूप हों। उन्होंने कार्यदायी संस्था को स्थानीय कार्यालय स्थापित करने के निर्देश भी दिए ताकि कार्यों में तेजी आए और अनावश्यक देरी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में लोहाघाट स्थित विवेकानंद सर्किट का विकास तथा माँ वाराही धाम को स्पिरिचुअल ज़ोन के रूप में विकसित करने की दिशा में भी कार्य किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य टनकपुर की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को सहेजते हुए, पर्यटन, पर्यावरण और श्रद्धालुओं के अनुभव को और बेहतर बनाना है। इस योजना में लगभग 3300 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है और इसके निर्माण कार्य को तेजी से शुरू किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया, अपर जिलाधिकारी चंपावत कृष्णा नाथ गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।(SHARDA CORRIDOR PROJECT)

केंद्र सरकार ने दी 8वें वेतन आयोग को मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा बड़ा फायदा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.