ब्यासी के पास गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, एक की मौत, तीन गंभीर हालत में

0
368

गुल्लर-शिवपूरी के बीच ब्यासी के‌ पास देर हुआ दर्दनाक हादसा

देवप्रयाग/नई टिहरी, ब्यूरो। एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इस स्कोर्पियो कार में चार लोग सवार थे जो केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वापस ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। गुल्लर के आगे पहुंचकर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिससे तीन लोग गंभीर घायल हो गए व एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई।

khai me giri car 4 khai me giri car 5

ब्यासी के पास गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, एक की मौत, तीन गंभीर हालत में

एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में 50 मीटर गहरी में उतरकर 03 लोगो का रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत मृत युवक नाम निशांत उम्र 23 वर्ष निवासी गाजियाबाद दिल्ली के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। जबकि संगीता दास अधिकारी पुत्री श्री नरेंद्र दास अधिकारी निवासी ग्रेटर नोएडा। वर्षा पुत्री श्री शेर सिंह निवासी दिल्ली। अंकित निवासी गाजियाबाद दिल्ली। गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

khai me giri car 6

आल्टो कार खाई में गिरी, कार चालक गंभीर

पहाड़ी क्षेत्रों में आज मंगलवार को कई हादसे हो चुके हैं। नई टिहरी जिले के नरेंद्रनगर-रानी पोखरी मोटर मार्ग पर सोनगढ़ी खाले के समीप सुबह लगभग 8ः00 बजे एक आल्टो कार यूके 07 डीएच 9414 अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार एक व्यक्ति शीशपाल पुत्र मेवाराम उम्र 38 वर्ष जोकि गजा से देहरादून जा रहा था, बुरी तरह घायल हो गया।

acc tehri

घायल युवक को थानाध्यक्ष प्रदीप पंत के नेतृत्व में पुलिस बल ने रेस्क्यू कर सड़क पर लाने के बाद सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर पहुंचाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। घायल व्यक्ति मूल रूप से इटावा का रहने वाला है जोकि गजा में टेलीकाम कंपनी में कार्यरत है।