यहां भरभरा कर गिरी स्कूल की छत, मचा हड़कंप, कई मजदूर दबे

0
199

रुड़की, ब्यूरो। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में एक जर्जर स्कूल को तोड़ते वक्त बड़ा हादसा होते होते बाल-बाल बचा। हालांकि कुछ मजदूर मलबे में जरूर दबे हैं, लेकिन कोई हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है। दरअसल, रुड़की में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जर्जर स्कूल के भवन की दीवार को तोड़ रहे मजदूर के ऊपर छत भरभरा कर गिर पड़ी और इसमें एक मजदूर मलबे में दब गया। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

roorkee

रुड़की के पड़ाव मोहल्ले में एक जर्जर स्कूल तोड़ते समय छत गिर गई हालाकिं इस दौरान दो मजदूरों ने भागकर जान बचा ली। लेकिन एक मजदूर मलबे में दब गया। वहीं सूचना मिलने पर नगर निगम और अग्निशमन की टीमें मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। बता दें कि रुड़की के पड़ाव मोहल्ले में एक स्कूल की हालत बेहद जर्जर होने के कारण वह काफी समय से बंद है। ऐसे में नगर निगम ने जर्जर भवन को तोड़ने का निर्णय लिया और जब मजदूर स्कूल की दीवारें तोड़ रहे थे तो अचानक से दीवार और छत भरभरा कर गिर पड़ी। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। बताया जा रहा है कि मजदूर ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं और वह खतरे से बाहर है।